टेंशन फ्री होकर तू सुन यह यह गाना...

 


टेंशन फ्री होकर तू सुन यह यह गाना...


नई दिल्ली। बच्चों बुक्स खोला या नहीं, जो नहीं पढ़ता है उसे भी पढ़ाएंगे, एग्जाम के समय गुनगुनाना, टेंशन फ्री होकर सुन तू यह गाना, हर चीज का एक टाइम टेबल बनाना, चिल करने का भी एक टाइम बनाना है, खेल कूद पर नहीं कर्फ्यू लगाना है। यह उस रैप (ऐंथम) के बोल हैं जिसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने तैयार किया है। रैप की धुनों व बोलों के कारण यह बच्चों व अभिभावकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। सीबीएसई के इस रैप को सोमवार से अब तक 1,24,246 लोग देख चुके हैं। इसे परीक्षा के दिनों में छात्रों का तनाव कम करने के लिए तैयार करवाया गया है।


 

सीबीएसई का कहना है कि रैप में ऐसे बोल शामिल किए गए हैं जिससे बच्चा खुद को इससे जुड़ा हुआ पाएगा। इससे पहले परीक्षा शुरू होने के दौरान बोर्ड ने मीम्स व कार्टून भी जारी किए थे। प्रत्येक दिन बोर्ड इस तरह की रचनात्मक चीजें अपलोड कर रहा है जिससे बच्चे परीक्षा के तनाव के नीचे ना दबें। फिलहाल बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं ऐसे में सीबीएसई ने बीते दिनों किशोर कुमार व मधुबाला पर फिल्माये गए हाल कैसा है जनाब का गाने का भी प्रयोग किया था। इस गीत में सीबीएसई ने मधुबाला बनकर बच्चों (किशोर कुमार) से पूछा कि हाल कैसा है जनाब का, इस पर बच्चों का जवाब था कि क्या सवाल है आपका। इंस्टाग्राम पर इसे भी काफी पसंद किया गया था।