बुजुर्ग ने पुलिस को दवा के लिए किया फोन, नोएडा पुलिस ने तुरंत की मदद
उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 सबसे प्रभावित जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है। ऐसे में लोगों की जरूरत का सामान पुलिस प्रशासन खुद उनके घर तक पहुंचा रहा है।
इस सीलिंग के दौरान किसी को भी खाने व दवा जैसी चीजों के लिए कोई परेशान न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। ऐसा ही एक मामला जब सामने आया तो नोएडा पुलिस ने एक बुजुर्ग की तुरंत मदद की और उन्हें दवा लाकर दी।
यह घटना नोएडा के पर्ल्स गेटवे टावर के पास की है। यहां से एक बुजुर्ग कॉलर ने नोएडा पुलिस को सूचना दी कि उसे दवा की सख्त जरूरत है, वह दवा लेने जाने में असमर्थ हैl इस सूचना पर पीआरवी 1841 ने कॉलर से दवा का पर्चा लेकर दवा तलाश कर बुजुर्ग के पास पहुंचा दिया।